छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की पूरी जानकारी ऑनलाइन देखे 2023 Chhattisgarh Ration Card Ki puri jankari online dekhe

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की पूरी जानकारी ऑनलाइन देखे 2023 Chhattisgarh Ration Card Ki puri jankari online dekhe : क्या आप अपने राशन कार्ड की पूरी जानकारी ऑनलाइन देखना कहते हैं जैसे :- आपके कार्ड में कितने सदस्य है ?, आपके राशन कार्ड में कितना चावल आया है ?, राशन कार्ड में सदस्य का नाम कैसे जोड़े ?, राशन कार्ड में सदस्य का नाम कैसे हटाए ?, नया राशन कार्ड कैसे बनाये ?, इन सब के बारे में आपको हमारे वेबसाइट में पूरी जानकारी मिलेगी

आम जनता की सुविधा के लिए खाद्य विभाग की ने कई ऑनलाइन सेवाएं शुरू की है, जिसकी मदद से राशन कार्ड से सम्बंधित सब काम ऑनलाइन घर बैठे ही कर सकते है, अधिकांश लोगो को इस बारे में पता ही नहीं होता है वो इधर उधर दफ्तर से दफ्तर भटकते रहते है, लेकिन आज हम आपके इन सभी सेवाओं के बारे में आपकी बहुत सरल और आसान शब्दो में बताएँगे, आप सिर्फ अपने फ़ोन, मोबाइल और कंप्यूटर के मदद से आसानी से सिख सकते है।

अपने राशन कार्ड की पूरी जानकारी देखे ?

स्टेप 1 : छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग की इस वेबसाइट पर जाये

वेबसाइट पर जाने के लिए : यहाँ क्लिक करे

आप जैसे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने इस तरह से एक पेज खुलेगा जिसमे आपको निचे दिए गए फोटो में लाल बॉक्स लिखे “राशनकार्ड की जानकारी देखे” पर क्लिक करे

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की पूरी जानकारी ऑनलाइन देखे 2023 Chhattisgarh Ration Card Ki puri jankari online dekhe
स्टेप 2 : राशनकार्ड क्रमांक दर्ज करे

आप जैसे ही “राशनकार्ड की जानकारी देखे” पर क्लिक करेंगे आपके सामने इस तरह का एक पेज खुलकर सामने आयेगा जिसमे आपको अपना “राशनकार्ड क्रमांक” डालना होगा

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की पूरी जानकारी ऑनलाइन देखे 2023 Chhattisgarh Ration Card Ki puri jankari online dekhe

आप अपना राशनकार्ड क्रमांक जैसे ही उस बॉक्स के अंदर लिखेंगे आपके राशन कार्ड की सारी आपके सामने आ जाएगी।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की पूरी जानकारी ऑनलाइन देखे 2023 Chhattisgarh Ration Card Ki puri jankari online dekhe

इस तरह से आपके राशन कार्ड की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।


हमारे बारे में जाने : हमारे स्वागत ब्लॉग पोस्ट को पढ़े


राशनकार्ड में आपका चावल आया की नहीं कैसे चेक करे ?

आप आपके राशन कार्ड के नाम पर हर महीने आने वाले राशन की जानकारी आप आसानी से देख सकते है अगर आपके गांव का राशन दुकानदार बोलता है आपका राशन नहीं आया तो आप उसके सामने ही इस वेबसाइट में जाकर देख सकते हैं।

स्टेप 1 : वेबसाइट पर जाने के लिए : यहाँ क्लिक करे

वेबसाइट पर जाने के लिए : यहाँ क्लिक करे

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके पास ये पेज खुलेगा जिसमे आपको लाल बॉक्स में दिख रहे लिंक पर क्लिक करे जिसमे आप वर्तमान माह में आपके राशन की मात्रा सभी विवरण देख सकते है।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की पूरी जानकारी ऑनलाइन देखे 2023 Chhattisgarh Ration Card Ki puri jankari online dekhe

स्टेप 2 : जिला, शहर/ग्रामीण, विकासखंड आदि जानकारी दर्ज करें

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की पूरी जानकारी ऑनलाइन देखे 2023 Chhattisgarh Ration Card Ki puri jankari online dekhe

आपको इस पेज मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरना हैं। आप सभी जानकारी को भरोगे फिर आपको आपके गांव में आये राशन की सभी जानकारी मिल जाएगी। जिसे PDF और Excel के formet में डाउनलोड कर सकते हैं।

Chhattisgarh Ration Card Ki puri jankari online dekhe के बारे में ये पोस्ट कैसी लगी जरूर बताये।

उम्मीद है आप सभी को हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। इससे आपको सहायता मिलेगी अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगती है तो इसे आप शेयर करे।

#छत्तीसगढ़ राशन कार्ड #Chhattisgarh Ration Card Ki puri jankari online dekhe

लोगो द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ)

मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े ?

आप ऑनलाइन मोबाइल से अपने राशन कार्ड में नाम जोड़ सकते है लेकिन आपको अपने ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत में उसी हार्डकॉपी जमा करने के लिए जाना होता अवं साथ ही साथ आपको सरपंच का आवेदन की प्रति लगाना होता है।

क्या राशन कार्ड और बीपीएल कार्ड एक ही है?

राशनकार्ड और बीपीएलकार्ड दोनों एक ही होते है बीपीएलकार्ड राशन कार्ड का एक प्रकार है। दोनों में कोई अंतर नहीं हैं।

राशन कार्ड कितने रंग का होता है?

राशनकार्ड मुख्यता छत्तीसगढ़ में चार रंग में होते है नीला, पीला, लाल, सफ़ेद ये सब रंग क्रमशा एपीएल, बीपीएल को दर्शाता है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *